दिल्ली/एनसीआर
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग

नई दिल्ली । ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका दायर की है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती है। इसके परिणामस्वरूप हमारे देश में पूरे मुस्लिम समुदाय के जीवन और उनकी आजीविका को खतरा होगा। याचिका में कहा गया है कि यह समानता और जीने के अधिकार का सीधा उल्लंघन है।
जस्टिस केएम जोसफ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मंगलवार सुबह वकील कपिल सिब्बल और निजाम पाशा ने इस मामले को उठाया। तब कोर्ट ने कहा कि आपको हाई कोर्ट जाना चाहिए था या चीफ जस्टिस के सामने मामला रखना चाहिए था।