खराब रास्ते को देखकर भड़के कांवरिया, मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन
एसडीएम के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। रविवार की देर शाम बड़ी मात्रा में कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए जल भरने नदी की तरफ जा रहे थे लेकिन जर्जर और गड्ढा युक्त सड़क देख भड़क गए और मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे काफी देर तक कांवरिया नारेबाजी करते हुए सड़क पर जमा रहे हैं इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा हेमंत गौड़ को हुई। एसडीएम के मान मुनव्वल के बाद कांवरिया संघ ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
कांवरिया संघ अध्यक्ष जगत कुमार पटेल ने बताया कि रविवार को काफी मात्रा में कांवरिया श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए जल भरने सरयू नदी तट के लिए रवाना हुए थे। काफी संख्या में कांवरिया का जत्था जब नानपारा बाजार के इमामगंज चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर सड़क जर्जर मिली और उस पर गड्ढे थे। इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से ताजा तारकोल डालकर गड्ढे भरे जा रहे थे। जब कांवरिया इस सड़क पर आगे के लिए चले तो तारकोल उनके पैरों में चिपकने लगा और जलन होने लगी। इसी बात को लेकर कांवरिया आक्रोशित हो गए और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। कांवरिया प्रशासन के खिलाफ इतना भड़क गए थे कि जमकर नारेबाजी की और मार्ग जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। प्रदर्शन काफी देर तक चला। कांवरिया संघ के अध्यक्ष का कहना था कि
बहराइच नेपाल से सटे होने के नाते हर सावन में कांवरिया भारत से नेपाल जाते हैं तो वहीं नेपाल के कांवरिया भारत में आकर शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करते हैं। कांवरिया संघ जिला अध्यक्ष जगत नारायण पटेल ने बताया कि इस बार प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है। न घाटों पर साफ-सफाई है न प्रकाश की व्यवस्था है। नदियों में पानी आ गया है। सभी कांवरिया अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों से जल लेकर कल शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे हैं। हालांकि मौके की नजाकत देखकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए एसडीएम ने कांवरिया संघ के अध्यक्ष श्री पटेल को काफी समझाया बुझाया और आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ही मार्ग दुरुस्त करा दिया जाएगा। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।