देश

महंगाई ,बेरोजगारी के विरुद्ध माकपा का प्रदर्शन

बेतिया  । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के तरफ से मझौलिया ब्लॉक पर महंगाई , बेरोजगारी के विरुद्ध , सभी भूमिहीनों को वासगीत जमीन देने , सभी वृद्ध तथा विधवाओं को 5 हजार पेंशन देने , प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो राशन देने। मनरेगा मजदूरों को 6 सौ रुपये प्रत्येक दिन मजदूरी देने , गन्ना का दाम 5 सौ रुपये प्रति क्विंटल करने आदि मांगों के लिए प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीपीएम के बिहार राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रभुराज नारायण राव , जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ,म.हनीफ , शंकर कुमार राव , बेतिया मझौलिया लोकल कमिटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव, सदरे आलम , बीरेंद्र राम, रसूल मियां आदि ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि आज देश नफरतों की आग में जल रहा है। खुद सरकार द्वारा सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा रहा है। इनको महंगाई से मतलब नहीं , बेरोजगारी से मतलब नहीं, महिला पहलवानों के बलात्कारी से मतलब नहीं, इनको मणिपुर के बलात्कारियों से मतलब नहीं। इनको हिंदू मुस्लिम का कार्ड खेल कर , मंदिर मस्जिद का कार्ड खेल कर , लोगों को धर्म का नशा पीला कर 2024 का लोकसभा चुनाव जितना इनका एक मात्र मकसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button