हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक से लगाई गुहार
दंबग हत्यारा प्रधान समझौते का बना रहा दबाव, पूरे परिवार को दे रहा जान से मारने की धमकी

जन एक्सप्रेस/आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुघरपुर में वृद्ध के हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर ही नहीं हैं बल्कि खुलेआम पीड़ित परिवार को समझौते का दबाव बना जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने हत्या के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक से प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है।
गौरतलब हो कि सुघरपुर ग्राम के मदनलाल बिन्द ने अपने पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थनापत्र दिया है। पीड़ित मदनलाल का आरोप है कि मेरे गाँव के ही दबगों द्वारा मेरे पिता बरसातू (उम्र ७० साल) की हत्या दिनांक ०१ जून २०२५ की रात को घर में घूसकर लाठी डंडे से पीटकर दी गई थी। इस घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट मैने दर्ज कराई थी। जो मु०अ०सं० १४१/२०२५ थाना दीदारगंज में दर्ज है। इस मामले में राकेश बिन्द व भारत विन्द पुत्रगण मितई, विवेक बिन्द पुत्र सुरेन्द्र, अनिल बिन्द पुत्र अशोक बिन्द, राजू बिन्द पुत्र सिधारी बिन्द ग्राम सुघरपुर, थाना दीदारगंज, अरोपी हैं। हत्या के आरोपी काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। राकेश बिन्द वर्तमान ग्राम प्रधान है तथा उसका थाना दीदारगंज की पुलिस से अच्छा सम्बन्ध है। जिसकी वजह से मुख्य आरोपी राकेश बिन्द व राजू बिन्द आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता मदन लाल का कहना है कि मेरे परिवार वालों पर समझौता हेतु हत्यारोपी राकेश बिन्द व राजू बिन्द दबाव बना रहे हैं तथा धमकी दे रहे हैं कि यदि समझौता नहीं करोगे तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर दिया जायेगा। पीड़ित मदनलाल का कहना है की इस संदर्भ में मैने पूर्व में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को दिनांक ४ जून २०२५ को प्रार्थना पत्र दिया था किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।