देश
अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों ने किया पौधरोपण

लोहरदगा । अमृत महोत्सव के तहत मेरी मिट्टी-मेरा देश अभियान बुधवार को नगर परिषद के तत्वावधान में शुरू हुआ। सर्वप्रथम देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों की याद में बड़े तालाब के किनारे शिलापट्ट का अनावरण उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने संयुक्त रूप से किया। बड़ा तालाब के किनारे ही अमृत वाटिका का उद्घाटन हुआ।
इस मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह के वंशज ओम सिंह, छेदी लाल आजाद के वंशज शशि गुप्ता और उनके परिवारों ने अमृत वाटिका में पौधरोपण किया। उपायुक्त ने ध्वजारोहण किया और सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।