आपदा मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जनपद के आपदा मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों में न्यूनतम वेतन वृद्धि और बीमा कवरेज बढ़ाने की मांग की। आपदा मित्र अपनी सेवाओं के बदले उचित पारिश्रमिक और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
ज्ञापन में आपदा मित्रों ने अपनी समस्याओं और मांगों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वे आपदा के समय अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं और उन्हें उचित सम्मान और पारिश्रमिक मिलना चाहिए। आपदा मित्रों की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। आपदा मित्र अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि सभी आपदा मित्रों का न्यूनतम वेतन और स्वास्थ बीमा, पी एफ, रिटायरमेंट सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था दी जाए।अब देखना यह है कि उनकी मांगों पर क्या कार्रवाई होती है और उन्हें उचित पारिश्रमिक और सुरक्षा मिलती है या नहीं। इस मौके पर कमलेश वर्मा अविनाश सिंह, महेश शुक्ला, विद्याराम, राम आशीष यादव आदि लोग मौजूद रहे।