उत्तर प्रदेशचित्रकूटचित्रकूटराज्य खबरें
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० ने जनसुनवाई में समस्याओं का समाधान समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य से मिली शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से भूमि संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान करने के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल मौके पर समाधान का निर्देश दिया।
लाभार्थियों को पूरी संतुष्टि मिलनी चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारण से लाभार्थियों को पूरी संतुष्टि मिलनी चाहिए। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, और उप जिलाधिकारी राकेश पाठक भी उपस्थित थे.