चिकित्सकों ने 10 दिन आराम करने की दी सलाह

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिकित्सकों ने रविवार को 10 दिन आराम करने की सलाह दी। ममता को हाल में स्पेन और दुबई की यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि ममता रविवार शाम को स्वास्थ्य जांच के लिए कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची थीं, जहां वुडबर्न ब्लॉक में चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई समेत कई जांच की।
अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को पिछले हफ्ते विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसी घुटना में उन्हें इस साल की शुरुआत में हेलीकॉप्टर से उतरते समय चोट लगी थी…कुछ जांच करने के बाद, हमने उन्हें चलने-फिरने से बचने और 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है।’’
जून में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख के बाएं घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी और उन्हें माइक्रोसर्जरी से गुजरना पड़ा था। ममता पश्चिम बंगाल में निवेश आमंत्रित करने के लिए स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद शनिवार शाम को कोलकाता लौट आई थीं।






