राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के विशेषज्ञों ने करवाया योगाभ्यास

जयपुर । आगामी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के काउंट डाउन के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के समन्वय से जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में आज प्रातः 06 से 07 बजे तक योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया किया। इस योगाभ्यास सत्र में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग दिवस काउंट डाउन के तहत एक विशेष जागरूकता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के योग विशेषज्ञों के सहयोग से रेलकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। अभ्यास योग शिविर में लगभग 200 से अधिक रेलकर्मियों ने असीम उत्साह के साथ भाग लिया।
रेलकर्मियों के लिये सामान्य योग प्रोटोकॉल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एक विश्व एक स्वास्थ्य की मुहिम को आगे ले जाने के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के सहयोग से डॉ. पुनीत चतुर्वेदी, एसोशिएट प्रोफेसर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर, डॉ. स्वाति, योग स्कॉलर, डॉ. सुमन, योग स्कॉलर, डॉ. कैलाश, योग स्कॉलर तथा वैद्य गिरधर, योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास करवाया।






