सीमावर्ती इलाके में नहीं रुक रहा नशे का कारोबार, जड़ तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस
नशीली इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित नशीली दवाओ के साथ दो कैरियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। सूत्रों की माने तो उपरोक्त मामले में दो सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद अवैध दवा कारोबार में संलिप्त सीमावर्ती इलाके के मुख्य सरगना नाम भी उजागर हुआ है, जो पुलिस के पकड़ से दूर है।
अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के क्रम मे ठूठीबारी कोतवाली
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में बार्डर एरिया में अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के क्रम मे ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने मुखबिर के सूचना पर क्षेत्र के मरचहवा बगीचे के समीप से दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन मिला है।जिसमे 480 एम्पुल डाइजेपम व 490 ब्यूरोनार्फिन इंजेक्शन बरामद हुआ है। ड्रग्स के साथ पकड़े गए दोनो युवकों की पहचान क्रमश: निरंजन उर्फ विवेक कसौधन पुत्र संजय कसौधन निवासी शांतिनगर थाना ठूठीबारी व निकेश कुमार पुत्र राम सेवक निवासी बरगदवा बाजार के रूप में हुई है।
आरोपितों से पूछताछ के दौरान नशा कारोबार में संलिप्त मुख्य सरगना का नाम हुआ उजागर
बताया गया की उपरोक्त नशा कारोबारी के बहकावे में आकर और धन की लालच देकर प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की खेप भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल राष्ट्र भेजे जाने की योजना थी। सूत्रों की माने तो उपरोक्त मामले में दो सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद अवैध दवा कारोबार में संलिप्त सीमावर्ती इलाके के मुख्य सरगना नाम भी उजागर हुआ है जो पुलिस के पकड़ से दूर है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त टीम में एसएसआई प्रणव ओझा, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, खुशबू सिंह, कास्टेबल मानिक चंद, मनीष कुमार गौड़, भीम कुमार, कवि कुमार शामिल रहे है। इस संबंध में एसओ योगेंद्र कुमार ने बताया की ड्रग्स कारोबार में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।