अमेठीउत्तर प्रदेशहादसा
बरौलिया कमाल नगर चौराहे पर ई-रिक्शा और स्कूल बस की टक्कर, चालक की हालत गंभीर

जन एक्सप्रेस/ अमेठी: जामो क्षेत्र के बरौलिया कमाल नगर चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जहां ई-रिक्शा और स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सड़क पर अनियंत्रित गति के कारण हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और स्कूल बस चालक से पूछताछ की जा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर नाराजगी देखी गई। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।