बेघर बालकों की शिक्षा के लिए सबको आगे आने की जरूरत – मंडलायुक्त
लखनऊ । लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब की अध्यक्षता में गुरुवार को बाल भिक्षावृत्ति,बालश्रम तथा निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों को संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़े जाने को लेकर आयुक्त सभागार कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मानवीयता के आधार पर जनपद के बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा उनके जीवन यापन हेतु सुगमता पहुंचाने में हम सबको बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है। जिससे उनका जीवन सुखमय हो सके।
उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब आम जनमानस से लेकर हम सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे, जिससे कि भिक्षायापन करने वाले ऐसे बच्चों के जीवन में खुशहाली आ सके।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग, डूडा द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे समस्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि पब्लिक को भी जागरूक किया जाए की भिक्षावृत्ति को बढ़ावा ना दिया जाए। जबकि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित होने की जानकारी दिया जाये।
मंडलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि चौराहों पर भीक्षायापन कर रहे बालकों व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, डूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का काम करें। जिससे जनपद भर में भिक्षायापन करने वाले ऐसे समस्त बालक व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार व अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।