उत्तर प्रदेशचित्रकूट

किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर मिलेगा उर्वरक, टैगिंग व ओवर रेटिंग पर होगी सख्त कार्रवाई

उर्वरक निर्माता, थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: वर्तमान खरीफ सत्र 2025-26 में जनपद के किसानों को समय से और तय दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर विकास भवन स्थित नीति आयोग सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने की। बैठक में जिले के प्रमुख उर्वरक निर्माता, थोक वितरक और खुदरा विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की उर्वरक टैगिंग या ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई कंपनी या वितरक किसानों को मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पाद जैसे नैनो यूरिया, जिंक, सल्फर, कैल्शियम आदि को खरीदने के लिए मजबूर करता है, तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीधे संपर्क पर मिलेगी त्वरित कार्रवाई

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यदि किसी विक्रेता द्वारा दबाव डाला जाता है, तो किसान या खुदरा विक्रेता सीधे उनके मोबाइल नंबर या जिला कृषि अधिकारी को सूचना दें।

खाद वितरण में पारदर्शिता अनिवार्य

खुदरा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से, उनके भूमि अभिलेख के अनुसार, तय मूल्य पर उर्वरक वितरित करें। सभी विक्रेताओं को रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर और कैश मेमो अनिवार्य रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमाणित कंपनियों का ही करें व्यापार

केवल उन कंपनियों के उत्पादों का व्यापार किया जाए जिनका नाम विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र में अंकित हो। बैठक में किसानों से अपील की गई कि वे मृदा परीक्षण के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से ही उर्वरकों का उपयोग करें।

सरकारी दर पर ही उपलब्ध होंगे उर्वरक किसानों को यूरिया ₹266.50 (45 किलो), डीएपी ₹1350, एनपीके ₹1400, एमओपी ₹1800 प्रति 50 किलो बोरी की दर पर ही उपलब्ध होगा।

जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं

जिला कृषि अधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों की मांग के अनुसार जनपद में उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर की जाएगी। साथ ही किसानों को सलाह दी गई कि वे जरूरत से अधिक उर्वरक न खरीदें और स्टॉक न करें। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राज कुमार, एआर कोऑपरेटिव राजेंद्र कुमार, इफको के राजवीर सिंह, नेशनल फर्टिलाइजर के रोहित कापरी, थोक विक्रेता संजय गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, हेमराज गुप्ता समेत अनेक विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button