निजामुद्दीन गांव में चार कच्चे घरों में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख
जन एक्सप्रेस,अमेठी: जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में दोपहर करीब एक बजे श्रीराम वर्मा के कच्चे मकान के छप्पर में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने देखते ही देखते पास के तीन और घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की चपेट में आने वाले अन्य मकान विजय निषाद, शिवकुमार निषाद और उम्मददीन के थे। आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और खुद अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों के करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक चारों घरों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना मिलने के लगभग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची, जब आग पर काबू पाया जा चुका था। फायर ब्रिगेड की इस देरी से ग्रामीणों नाराज़गी दिखाई है।
इस घटना से चारों परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। उनका घरेलू सामान और जरूरी दस्तावेज सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों की मदद की मांग की जा रही है।