बिहार

छपरा में बैंक लूट के चार आरोपित गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद

पटना । सारण पुलिस ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट के 02 लाख 65 हजार रुपये, एक पाइप गन, तीन देशी कट्टे, 11 कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गैंग का मुख्य सरगना प्रीतम फरार है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि छपरा में नकाबपोश लुटेरों ने बीते तीन जून को दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था। अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में आठ से नौ की संख्या में आए लुटेरों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों से मारपीट कर तकरीबन नौ लाख की राशि लूट ली थी।

एसपी ने बताया कि घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया और घटना के महज 72 घण्टे के अंदर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी सर्विलांस के सहारे की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button