उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश के गंगानगर में वेडिंग पॉइंट में भीषण आग, चार वाहन खाक

तड़के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने लिया विकराल रूप | छह लोग सो रहे थे अंदर, आसपास के मकान भी चपेट में

जन एक्सप्रेस ऋषिकेश | देहरादून ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के समय वेडिंग पॉइंट के अंदर छह लोग सो रहे थे। हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कपड़े और फोम से तेजी से फैली आग

वेडिंग पॉइंट में भारी मात्रा में टेंट के कपड़े, फोम की कुर्सियां और सजावट का सामान रखा था, जिससे आग ने तेजी से पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते चार वाहन भी आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जल गए।

आसपास के घरों में मची अफरा-तफरी

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह आसपास के घरों तक पहुंचने लगीं। भयभीत लोगों ने तुरंत अपने घरों से गैस सिलिंडर बाहर निकाले और सामान समेटना शुरू कर दिया। वेडिंग पॉइंट के पीछे स्थित मकान में भी आग की लपटें पहुंच गईं, जिससे वहां रहने वाले लोग भी घबराकर बाहर निकल आए।

दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर, राहत कार्य जारी

फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। हालांकि आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आग आसपास के इलाकों में न फैले।

मेयर शंभू पासवान मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही मॉर्निंग वॉक पर निकले ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और दमकल विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

जांच के आदेश, सुरक्षा उपायों की मांग

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। क्षेत्रवासियों ने इस तरह के वाणिज्यिक स्थलों में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button