देश

गहलोत सरकार ने पांच साल में 94 प्रतिशत वादे पूरे किए- राजपूत

बीकानेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को बीकानेर में कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने वर्ष-2018 में किए गए वादों में लगभग 94 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। इन वादों मेें फसल, नस्ल, रोजगार, किसानों के वादे भी शामिल है।

राजपूत ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिसम्बर महीने में बीजेपी में बड़ी फूट भी सामने आएंगे। एक प्रश्न के जवाब में वे बोले कि पॉलिटिक्स में लड़ेंगे, भिड़ेंगे और फिर एक हो जाएंगे सब चलता है। आलोचना करना आसान है हम काम करते हैं लेकिन भाजपा काम ही नहीं करती। हमें बड़ा दु:ख है कि राज्य में पेपर लीक हुए, शर्म भी है लेकिन कानून लेकर आए हैं अब दोषी को उम्र कैद होगी। अपनी सरकार की कमियों को राजपूत ने मानते हुए कहा कि एक्शन भी तो लिया है साथ ही जनता के लिए भी तो अच्छा काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजपूत यह भी बोले कि उनके गाड़ी के हॉर्न से ही सोनिया गांधी के घर का दरवाजा खुल जाता था।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी यह कहते हैं कि ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन करके 50-50 हिस्सा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश का कर दो मैं तुरंत राष्ट्रीय परियोजना स्वीकृत करवा दूंगा। डॉ. किरोड़ी यह बताए कि वर्तमान डीपीआर में 75 प्रतिशत हिस्सा है, राजस्थान का वो उसको 50 प्रतिशत ही क्यूं करवाना चाहते हैं। राजस्थान के हिस्से 25 प्रतिशत पानी मध्यप्रदेश को क्यूं देना चाहते हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सचिव हाजी जिया-उर-रहमान आरिफ, प्रहलाद सिंह मार्शल, राहुल जादूसंगत, विकास तंवर सहित अनेक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button