जालौन में सरकारी लापरवाही: जीवित वृद्ध की पेंशन रोकी, डीएम ने दिए जांच के आदेश
जन एक्सप्रेस/जालौन: जालौन जिले के कोंच तहसील स्थित ग्राम बस्ती में एक वृद्ध की पेंशन सरकारी कागजों में उसे मृत दिखाकर रोक दी गई थी। यह मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और मामले की गहन जांच का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने समाज कल्याण विभाग को वृद्ध की पेंशन फिर से जारी करने का निर्देश दिया है। यह मामला सरकारी लापरवाही का प्रतीक बनकर उभरा है, जहां एक जीवित व्यक्ति की पेंशन सिर्फ प्रशासनिक चूक के कारण रोक दी गई थी।
वृद्ध की पेंशन न मिलने से हुआ परेशान, जिलाधिकारी से की मदद की अपील
एक वर्ष से पेंशन नहीं मिलने के कारण परेशान वृद्ध अवध बिहारी ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने पेंशन न मिलने के कारण अपनी कठिनाइयों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की अपील की। मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की और समाज कल्याण विभाग को वृद्ध की पेंशन जारी करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
समाज कल्याण विभाग पर गिरी गाज, डीएम ने की कड़ी जांच
जालौन जिले के कोंच तहसील के ग्राम बस्ती निवासी अवध बिहारी की वृद्धा पेंशन को एक साल से रोका गया था, क्योंकि सरकारी कागजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इस मामले में डीएम ने समाधान दिवस पर हस्तक्षेप किया और पेंशन को तुरंत पुनः चालू करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी जांच और कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों से बचा जा सके।