उत्तर प्रदेशबस्तीराज्य खबरें

सरकारी स्कूल नेवादा बना अश्लील रीलों का अड्डा

शिक्षा के मंदिर में ‘नाच-गाने’ की गूंज

जन एक्सप्रेस/बस्ती:  जहां बच्चों को भविष्य गढ़ने की शिक्षा मिलनी चाहिए, वहां अब अश्लील गानों पर डांस और सोशल मीडिया रीलें बन रही हैं। बस्ती जनपद के परसरामपुर ब्लॉक स्थित नेवादा के सरकारी स्कूल से आई ये तस्वीरें चौंकाने वाली हैं।

“तोहर प्यार है कि पिपरा के भूत” जैसे भोजपुरी के अश्लील गानों पर छात्राओं और अन्य युवाओं को स्कूल परिसर में डांस करते हुए देखा गया है, जिनकी रीलें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

शिक्षा की मर्यादा तार-तार!

इस वीडियो ने न सिर्फ स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि विद्यालय के प्रधानाचार्य की मानसिकता पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है। शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता की इजाज़त किसने दी?

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

इस मामले में एडी बेसिक संजय शुक्ल ने स्पष्ट किया कि

“इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”

 

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि

“जांच के बाद आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी।”

 

स्थानीय लोगों में आक्रोश

ग्रामीणों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जहां उनके बच्चे पढ़ने जाते हैं, वहां अश्लील गानों पर डांस और वीडियो बनाना न सिर्फ स्कूल की गरिमा को गिराता है, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी बिगाड़ने वाला है।

मुख्य बिंदु:

परसरामपुर के नेवादा स्कूल में अश्लील रीलें बनाना वायरल

भोजपुरी के गंदे गानों पर स्कूल परिसर में डांस

एडी बेसिक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जताई सख्ती, नोटिस जारी

शिक्षा विभाग और प्रशासन के रवैये पर जनता सवाल कर रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button