देश

गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए समपर्ण भाव से कार्य कर रही सरकार : शिक्षा मंत्री

शिमला । शिक्षा एवं शिक्षकों का हमारे भविष्य निर्माण में अहम योगदान रहता है इस दृष्टि से शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए हम कृतसंकल्प है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए पूरे कर्तव्य, निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।

यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोट के विद्यालय भवन की आधारशिला रखने के उपरांत अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन की अनुमानित लागत 1 करोड़ 43 लाख रुपए निर्धारित की गई है। भवन के तहत लगभग 14 कमरों का निर्माण किया जाएगा जिसके भूतल में विद्यालय कार्यालय, प्रथम तल में कक्षाएं एवं द्वितीय तल में एक बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि जल्द ही एक सुंदर भवन यहां के छात्रों को उपलब्ध हो सके।

शिक्षा मंत्री ने विद्यालय परिसर में 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट एवं ओपन जिम का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इस दृष्टि से नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट छात्रों को खेलकूद की ओर प्रेरित करेगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 5000 से अधिक पद भरने की मंजूरी कैबिनेट ने प्रदान की है जिससे दूर दराज के क्षेत्रों के अध्यापकों की तैनाती हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button