उत्तर प्रदेशझांसीटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

बिना टिकट सफर कर रहे GRP जवानों की गुंडागर्दी: TTE को पीटा

हीराकुंड एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे टीटीई से मारपीट, ट्रेन बिना टीटीई के रवाना; ADG जीआरपी को रेल अधिकारियों का सख्त पत्र

जन एक्सप्रेस झांसी: यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे रेलवे महकमे और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेन में टिकट मांगना एक टीटीई को इतना महंगा पड़ गया कि न सिर्फ उसे बेरहमी से पीटा गया, बल्कि ट्रेन से घसीटकर उतारा गया और फिर थाने में ‘छेड़खानी में फंसा देंगे’ कहकर धमकाया गया।

बिना टिकट एसी कोच में बैठे GRP जवान, बोले- ‘हम ऐसे ही चलते हैं’

30 जून को ट्रेन संख्या 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस में कटनी मंडल के डिप्टी CTI दिनेश कुमार ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 2:36 बजे जैसे ही ट्रेन झांसी से रवाना हुई, दिनेश कुमार ने थर्ड एसी कोच B-1 में टिकट चेकिंग शुरू की। सीट नंबर 38 पर बैठी महिला बिना टिकट दिखाए सीट नंबर 23 पर बैठे GRP हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार के पास जा पहुंची।टीटीई ने जब संदीप और उसके साथी से टिकट मांगा तो जवान भड़क गए — बोले, “हम ऐसे ही चलते हैं, तुम नए टीटीई हो क्या?” और इसी के साथ शुरू हुई बदतमीज़ी।

वीडियो बनाना चाहा तो मोबाइल छीना, फिर मारपीट शुरू

टीटीई ने जब घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो GRP जवानों ने उसका मोबाइल छीन लिया और ट्रेन में ही हाथापाई शुरू कर दी। वर्दी में होने के कारण कोई यात्री भी सामने नहीं आया। डर और दबाव के चलते पूरा कोच सन्न रहा।

ललितपुर में ट्रेन रुकी, पहले से खड़े थे 10 GRP जवान — फिर शुरू हुआ “सरकारी गुंडाराज”

जैसे ही ट्रेन ललितपुर स्टेशन पहुंची, पहले से तैनात 8-10 GRP जवानों ने टीटीई को पहचान कर ट्रेन से उतारा और सरेआम पीटना शुरू कर दिया। टीटीई चिल्लाता रहा, यात्रियों से मदद मांगता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। वर्दीधारी गुंडों ने पीटते हुए उसे थाने तक घसीटकर ले गए।

थाने में बर्बरता की सारी हदें पार, बोला – ‘राजीनामा नहीं किया तो महिला से छेड़खानी लिखवा देंगे’

ललितपुर GRP थाने में भी टीटीई को करीब दो घंटे पीटा गया। मोबाइल जब्त कर लिया गया। फिर उसे जबरन राजीनामा लिखवाया गया और धमकाया गया कि अगर समझौता नहीं किया तो “महिला से छेड़खानी की FIR करवा देंगे और सीधे जेल भेज देंगे”। टीटीई दिनेश कुमार ने रोते हुए बताया कि “सरकार की नौकरी में हूं, लेकिन जानवरों से भी बदतर सलूक किया गया।”

ADRM ने ADG जीआरपी को लिखा सख्त पत्र, CCTV जांच की मांग

रेलवे प्रशासन इस घटना से बुरी तरह हिल गया है। ADRM नंदीश शुक्ला ने ADG GRP को सख्त लहजे में पत्र लिखकर दोषियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। पत्र में साफ कहा गया है कि यह सिर्फ एक कर्मचारी पर हमला नहीं, बल्कि रेलवे की व्यवस्था और गरिमा पर सीधा हमला है। रेलवे ने यह भी लिखा है कि “ललितपुर स्टेशन के CCTV फुटेज से घटना की पुष्टि की जा सकती है।” अब मामले की जांच के लिए ACM, GRP CO और RPF ASC की संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई है।

ये है GRP का असली चेहरा? कानून के रक्षक ही बन गए हमलावर! बिना टिकट यात्रा करने वाले वर्दीधारी जवान ड्यूटी पर मौजूद सरकारी कर्मचारी की सरेआम पिटाई ट्रेन से उतारकर थाने में घंटों तक बर्बरता धमकी: “छेड़खानी में फंसा देंगे”

क्या यही है ‘जनसेवा’ का चेहरा? क्या वर्दी अब रौब झाड़ने और मारपीट का लाइसेंस बन चुकी है?

अब क्या मांग रहा है रेलवे प्रशासन? सभी आरोपी GRP जवानों पर FIR और बर्खास्तगी की मांग CCTV फुटेज से घटना की सच्चाई सार्वजनिक करने की मांग जीआरपी को निर्देश: बिना टिकट यात्रा करने पर कार्रवाई हो TTE को सुरक्षा देने की ठोस गारंटी

रेलवे यूनियन भी भड़की, बोली – अब चुप नहीं बैठेंगे

रेलवे कर्मचारी संघों ने भी इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। “अगर ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी कैसे सुरक्षित रहेंगे?” यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

अब देखना ये है कि ‘सरकारी गुंडों’ पर गिरेगा डंडा या फिर चलेगा दबाव?

क्या GRP जवानों पर कार्रवाई होगी या मामला फिर रफा-दफा कर दिया जाएगा? क्या वर्दी की आड़ में बर्बरता करने वालों को मिलेगा संरक्षण? या फिर सच में कोई मिसाल कायम की जाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button