हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल ने ली शपथ, 61 पार्षदों ने भी पदभार संभाला
भव्य समारोह में जिलाधिकारी ने दिलाई मेयर को शपथ

जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड: हरिद्वार की नवनिर्वाचित भाजपा मेयर किरन जैसल ने 7 फरवरी 2025 को ऋषिकुल मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर शहरभर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और समारोह को उत्सव के रूप में मनाया गया।
पार्षदों ने भी ग्रहण किया पदभार
शपथ ग्रहण समारोह में 61 नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंच पर मौजूद मेयर किरन जैसल ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। नगर निगम के विकास और शहर की बेहतरी को लेकर सभी पार्षदों ने प्रतिबद्धता व्यक्त की और एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कारिडोर परियोजना रहेगा प्राथमिक मुद्दा
मेयर किरन जैसल ने अपने संबोधन में कहा कि हरिद्वार नगर निगम के विकास में कारिडोर परियोजना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और वे सुनिश्चित करेंगी कि व्यापारी वर्ग को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।