हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : स्वास्थ्य मंत्री
पूर्वी सिंहभूम । पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर ) के टाटा कंपनी की ओर से कदमा एलाइड दुर्गा पूजा समिति, एन वन टाइप में मां दुर्गा की पूजा की बेदी तोड़ने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया हैं। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। गुप्ता ने इस दौरान कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाया।
उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वहां तुरंत काम रुकवा कर कंपनी की ओर से बनाई जा रहीं दीवार को खुद से तोड़ दिया। इसके बाद स्वयं नारियल फोड़ कर बेदी की पूजा अर्चना की।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मां दुर्गा की पूजा यही होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी हद में रहे । उन्होंने कहा कि कंपनी आस्था के साथ खिलवाड़ न करें नहीं तो स्वयं आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कंपनी के उच्च अधिकारियों से करेंगे।