अमेठी में पेट्रोल के लिए 10 रुपए में किराए पर मिल रहा हेलमेट

जन एक्सप्रेस/ अमेठी/ अंकित त्रिवेदी: 26 जनवरी से लागू हुए नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम ने जहां ट्रैफिक सुरक्षा को बढ़ावा दिया है, वहीं इसका एक अनोखा और रोचक असर भी सामने आया है। जनपद में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने से साफ इनकार किया जा रहा है। पंप संचालकों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, और नियम का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। लेकिन इस सख्ती ने एक नए बिजनेस को जन्म दे दिया है। पेट्रोल पंपों के आसपास अब 10 रुपए किराए पर हेलमेट मिलने लगे हैं। लोग सिर्फ पेट्रोल भरने तक के लिए हेलमेट किराए पर ले रहे हैं और पेट्रोल भरने के बाद इसे वापस कर देते हैं।
कैसे काम करता है यह अनोखा बिजनेस?
पेट्रोल पंप के बगल में मौजूद दुकानदारों ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए हेलमेट किराए पर देना शुरू कर दिया है। लोग 10 रुपए देकर हेलमेट लेते हैं, पेट्रोल भरवाते हैं, और फिर इसे वापस कर देते हैं। दुकानदारों का कहना है कि यह आइडिया अचानक आया और अब यह उनकी आय का एक नया जरिया बन गया है।
लोगों की राय
कुछ लोगों का कहना है कि यह नियम सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन हेलमेट किराए पर लेने का यह चलन नियम की भावना को कमजोर कर रहा है। वहीं, कुछ इसे सुविधा के रूप में देख रहे हैं। यह रोचक पहल जहां एक ओर नियम पालन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा के उद्देश्य पर सवाल भी खड़े कर रही है।