देश
गृहमंत्री अमित शाह ने असम राइफल्स के मुख्यालय का किया दौरा
शिलांग । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज शिलांग के लाइटकोर स्थित असम राइफल्स के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान गृहमंत्री ने असम राइफल्स मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने असम राइफल्स के जवानों के मनोबल की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए असम राइफल्स के बहादुर जवानों द्वारा दिया गया बलिदान अद्वितीय है और राष्ट्र हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।
इस दौरान गृहमंत्री ने असम राइफल्स मुख्यालय में साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र का भी उद्घाटन किया, जो बल को साइबर हमलों के खतरों से बचाने में सहायक सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री पूर्वोत्तर के तीन दिनों के दौरे पर आए हुए हैं।