देश
हैदराबाद में आज नड्डा के साथ भाजपा के 11 राज्य प्रमुखों की अहम बैठक

हैदराबाद । भारतीय जनता पार्टी के 11 राज्य प्रमुख आज यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव सहित अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर मंथन करेंगे। यह बैठक यहां राज्य भाजपा मुख्यालय में होगी। नड्डा दक्षिणी राज्यों सहित अन्य 11 राज्यों के भाजपा अध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा राष्ट्रीय महासचिव और चुनाव समिति के सह प्रभारी सुनील बंसल, महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघ और विवेक मेनन सहित वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता और कई अन्य शामिल होंगे।