महराजगंज में कलयुगी बेटे की खूनी करतूत, पिता पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में घुघली थाना क्षेत्र के विशुनपुर में पौत्र को पीटने के मामले में उलाहना देने गए पिता की बेटे ने ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
विशुनपुर गबडुआ के टोला विशुनपुर में घुरहू यादव अपनी पत्नी केशा के साथ रहते हैं। जबकि उनके तीनों बेटे सत्येंद्र, बंशीधर और मुरलीधर बगल में अलग-अलग मकान में रहते हैं। बंशीधर के बेटे शुभम के पास बहन साधना निवासी परतावल का फोन आया और उसने दादी से बात कराने के लिए कहा। इसके बाद शुभम फोन लेकर दादी केशा के पास पहुंचा। दादी और साधना फोन पर बात करने लगी।
इसी बीच बगल में रह रहे उसके बड़े पापा सत्येंद्र यादव किसी बात को लेकर शोरगुल कर रहे थे, जिस पर शुभम ने उन्हें शांत रहने को कहा। जो उन्हें नागवार लगा। इस दौरान शुभम और बड़े पापा सत्येंद्र में जमकर बहस होने लगी। इतने में ही शुभम के चाचा मुरलीधर पहुंच गए और शुभम की पिटाई कर दी।
शाम को बाबा घुरहू के घर आने पर शुभम ने पूरी घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी। तब घुरहु रात में ही मुरलीधर के घर पहुंच गए और उनसे पूछताछ करने लगे। इतने में ही मुरलीधर उतावला हो गया और छत पर रखे ईंट से पिता पर प्रहार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और अचेत होकर गिर गए।
रात में घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। घायल को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा, जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण हंत्यरोपित बेटे को खरी-खोटी सुना रहे हैं। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े:-