UP POLICEउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी पुलिस में पति-पत्नी को अब एक ही जिले में मिलेगी तैनाती

डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत दंपती पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने एक अहम आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब विभाग में कार्यरत पति-पत्नी को अनुकंपा के आधार पर एक ही जिले में तैनात किया जाएगा। इस फैसले से हजारों पुलिसकर्मियों को पारिवारिक और मानसिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।

अब तक की व्यवस्था में अक्सर पति और पत्नी की तैनाती अलग-अलग जिलों में होती थी, जिससे न सिर्फ पारिवारिक जीवन प्रभावित होता था, बल्कि पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता था। इस नए आदेश से पुलिसकर्मियों को अपने परिवार के साथ रहने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी अधिक संकल्प व समर्पण के साथ कर सकेंगे।

नए दिशा-निर्देशों के तहत ऐसे सभी मामले जिनमें दोनों पति-पत्नी यूपी पुलिस में कार्यरत हैं, वहां अब तैनाती की प्राथमिकता एक ही जिले में दी जाएगी। यह फैसला विभागीय समन्वय को भी बेहतर बनाएगा और कर्मियों की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगा। आदेश के क्रियान्वयन से पुलिस बल में सामंजस्य और मानवीयता का नया आयाम जुड़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button