अंतरराज्यीय शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
चोरी की बाइकें मध्य प्रदेश ले जाकर बेचने की थी साजिश कोतवाली नगर व अतर्रा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

बांदा, जनएक्सप्रेस संवाददाता: बांदा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर चोरों को चोरी की सात बाइकों और अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे और पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में गश्त व चेकिंग अभियान के तहत की गई।
थाना अतर्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की बाइकों के साथ तहसील के पास खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और महन्त लाल वर्मा तथा रामजीत प्रजापति उर्फ गरीबी को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अन्य मोटरसाइकिलें उन्होंने झाड़ियों में छिपा रखी हैं। इनकी निशानदेही पर कुल 5 बाइकें बरामद की गईं।
वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने अरशद, विनय रैकवार और सरफराज को पहाड़ी बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 बाइकें और 2 तमंचे बरामद हुए। सभी चोरी की बाइकें बांदा, अतर्रा, भरतकूप, कालूकुआं और मध्य प्रदेश क्षेत्र से चुराई गई थीं।