IPL 2024: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी….

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में चेन्नई ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलती नजर आ रही है जबकि आरसीबी का नेतृत्व फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। सीएसके में चार विदेशी खिलाड़ी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान हैं जबकि बेंगलुरु में चार विदेशी खिलाड़ी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इंपैक्ट सब: यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, वैशाक विजय कुमार।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे। इंपैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मोइन अली