बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो दुर्व्यवहार ठीक नहीं: राकेश सचान
कानपुर । बंगला देश में जो अराजकता का माहौल है और वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, वह ठीक नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठा रहें हैं। इसे बंद होना चाहिए। यह बातें रविवार को कानपुर के मर्चेंट चैंबर हॉल सिविल लाइंस में माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार और टूलकिट वितरण समारोह में पहुंचे उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार समाज के सबसे गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के प्रजापति समाज को मजबूत करने के काम कर रही है। सरकार ने प्राचीन कला को संरक्षित करने के लिए कुम्हार समाज को प्रशिक्षण देकर रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए निःशुल्क विद्युत चलित कुम्हारी चाक, दोना पत्तल मेकिंग मशीन और पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन वितरित कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन जब से किया है उसके बाद से लगातार विभाग प्राचीन कला को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने का कुम्हार लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है और माटी के उत्पादों से लाभ कमाने का गुण सिखा रहा है। कानपुर मण्डल क्षेत्र में रहने वाले प्रजापति समाज के लोगों को चिन्हित करके रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कानपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के विशेषज्ञों द्वारा शिल्पकारी, तकनीकी एवं व्यावसायिक जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज कानपुर मण्डल के कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद से आए 210 कुम्हारों और 14 दोना पत्तल मेकिंग मशीन और 20 पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि माटी के कुल्हड़ में चाय पीने का आनंद ही कुछ और होता है। माटी के बर्तन हमारी प्राचीन सभ्यता से जुड़े हुए हैं। माटी के बर्तन में पकाने वाले दूध हो, दही, समेत अन्य सभी खाद्य पदार्थ का स्वाद ही निराला होता है। लेकिन वर्तमान में इनका स्थान प्लास्टिक से बने बर्तन और फ्रिज ने ले लिया है। हालांकि जब से केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है उसके बाद से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि हम अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता की ओर वापस लौटें। जिससे हिन्दू समाज के प्रत्येक तपके का रोजगार में वृद्धि होने के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलेगी।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु, मध्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, महापौर प्रमिला पांडेय, किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपुर मण्डल के परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा,औरैया, कन्नौज ,फर्रुखाबाद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री, संजीव कुमार, बाल गोविंद तिवारी, राजेन्द्र गौतम एवं प्रदीप गुप्ता समेत काफी संख्या में प्रजापति समाज के लाभार्थी उपस्थित रहे।