जे.के.सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक चोरी, CCTV में नहीं दिखे असलहाधारी बदमाश

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के सुमेरपुर के इंगोहटा स्थित जे० के० सुपर सीमेंट फैक्ट्री में बीती रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ फैक्ट्री की सिक्योरिटी मौजूद होने के बावजूद आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश फैक्ट्री का मेन गेट का ताला तोड़कर जबरन एक ट्रक लेकर फरार हो गये, मामले की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में फैक्ट्री के सिक्योरिटी चीफ से मिली तहरीर के बाद सुमेरपुर पुलिस बिना देर किये आनन फानन में सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पुलिस भी चकरा गई, क्योंकि सीसीटीवी की जांच में पुलिस को न तो कोई ट्रक फैक्ट्री से बाहर निकलता दिखा, और न ही आधा दर्जन बदमाश असलहों के साथ फैक्ट्री के अन्दर जाते और गेट का ताला तोड़कर ट्रक को बाहर ले जाते दिखे। वहीं अब तक की पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि जिस ट्रक को आध दर्जन असलहाधारी बदमाशों के फैक्ट्री से जबरन ले जाने की बात पुलिस को दी गई तहरीर में कही गई है, उस ट्रक की फैक्ट्री के सिक्योरिटी रजिस्टर में कहीं कोई इंट्री भी नहीं है, अब बड़ा सवाल ये है कि अगर सीसीटीवी फुटेज में फैक्ट्री में एसी किसी वारदात का होना नहीं पाया गया, तो फिर फैक्ट्री की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर किस मकसद के लिये गुमराह किया गया।
वही सुमेरपुर पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हालांकि मामले के खुलासे की उम्मीद तो अब पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सम्भव हो सकेगी।