संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाक्टर एस के रावत ने जानी दस्तक अभियान की हकीकत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे दस्तक अभियान की हकीकत जानने के लिए संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाक्टर एस के रावत ने गांव पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने ग्रामीणों से बात चीत कर अभियान की हकीकत परखी। इसके बाद उन्होंने बाढ क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार को संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने डिप्टी सीएमओ डॉ आफताब एंव सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संतोष सिंह के साथ ग्राम सिरौलीगौसपुर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भ्रमण कर संचारी रोग दस्तक अभियान की ग्रामीणों से जानकारी हासिल किया।
तत्पश्चात संयुक्त निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाढ़ क्षेत्र के ग्राम सनांवा, भयापुरवा, टेपरा ,कुर्मिन टेपरा, कहारनपुरवा, भौंरीकोल, गोबरहा, कोठीडीहा, सिरौलीगुंग, आदि का भ्रमण कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक की तैयारियों के साथ गति विधियों का जायजा लिया । उन्होंने ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के बाबत बातचीत किया।इस मौके पर अभिषेक सिंह ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर चन्द्रेश वर्मा लैब असिस्टेंट अभय प्रताप सिंह,आशा संगिनी नीतू ,आशा बहू अंकिता गुप्ता सुमन देवी आदि मौजूद रहीं।