अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य खबरेंलखनऊ

दुबई से ठगी का रैकेट चला रहा जुनैद पुलिस के शिकंजे में

रातों-रात अमीर बनने के सब्ज़बाग दिखाकर लोगों की संपत्ति के साथ ही उनके विश्वास से खिलवाड़ कर 200 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोपी

  • अब तक यह मास्टरमाइंड दुबई में रहकर बड़े पैमाने पर करोड़ों की हेरा फेरी कर रहा था, संपत्ति दिलाने के नाम पर वसूलता था रकम
  • भारत लौटते ही हजरतगंज पुलिस ने उसे भदोही जिले से गिरफ्तार कर लिया
  • पुलिस ने जुनैद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था

जन एक्सप्रेस
लखनऊ। रातों-रात अमीर बनने के सब्ज़बाग दिखाकर लोगों की संपत्ति के साथ ही उनके विश्वास से खिलवाड़ कर 200 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला शातिर जुनैद अब पुलिस की हिरासत में है। अब तक यह मास्टरमाइंड दुबई में रहकर बड़े पैमाने पर करोड़ों की हेरा फेरी कर रहा था। भारत लौटते ही हजरतगंज पुलिस ने उसे भदोही जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुनैद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

इंस्पेक्टर हजरतगंज के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम जुनैद अहमद खान है, वह लखनऊ का ही रहने वाला है। उसने तमाम लोगों को फ्लैट और दुकान करोड़ों रुपए ऐंठ लिए और किसी को कोई संपत्ति नहीं दिलाई। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की तमाम शिकायतें थीं।

वह करीब एक साल पहले दुबई में था। जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी। जुनैद पर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को मौके की तलाश थी। जैसे ही जुनैद दुबई से लौटा वह भदोही जिले में आकर छिपा हुआ था। पुख्ता सूचना पर हजरतगंज पुलिस ने उसे वहां से दबोच लिया।

वीडियो बनाकर खुद को साबित कर रहा है मासूम

 

लोगों की खून पसीने की कमाई से खिलवाड़ करने वाला जुनैद अपने शातिर पन से बाज नहीं आ रहा। शिकंजा कसने के बाद भी वह लोगों की सहानभूति बटोरने का हर संभव प्रयास कर रहा है। मासूम रूप धारण कर वीडियो बनाकर यह कह रहा है कि लोन के बहाने उसे खुद जाल में फंसा लिया गया। उसकी मंशा किसी का एक भी रुपया हड़पने की नहीं है।

कई सफेदपोश चेहरे भी सामने आ सकते हैं

पुलिस सूत्रों के अनुसार जुनैद की हेराफेरी का खेल 200 करोड़ से कहीं अधिक हो सकता है। पूछताछ में वह एक-एक राज खोलेगा। संभव है कि पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो। इस रैकेट के तार उत्तर प्रदेश से लेकर विदेश तक में फैले हो सकते हैं। इस गोरखधंधे में कई सफेदपोश चेहरे भी सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button