न्याय चला जनता के द्वार: ग्राम अदालत से किसानों को राहत, 105 मामलों का निस्तारण

जन एक्सप्रेस/अमेठी: किसानों की समस्याओं को त्वरित और सुलभ समाधान देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चकबंदी अदालतों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए ग्राम चकबंदी अदालत योजना चलाई जा रही है। इस पहल से किसानों को काफी राहत मिल रही है। 15 जनवरी 2025 को विकासखंड शुकुल बाजार के मवैया रहमतगढ़ पंचायत भवन में ग्राम अदालत का आयोजन किया गया। चकबंदी अधिकारी अच्छेलाल की अध्यक्षता में आयोजित इस अदालत में कुल 114 वादों की सुनवाई की गई। इनमें से 105 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 9 मामलों की सुनवाई के लिए 24 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।
ग्राम अदालत में अधिकारियों की उपस्थिति
इस लोक अदालत में सहायक चकबंदी अधिकारी जयशंकर पाण्डेय, चकबंदी कर्ता कुलदीप सिंह, चकबंदी लेखपाल कपिलदेव पाठक समेत बड़ी संख्या में ग्राम कृषक मौजूद रहे।
सरकार की पहल से सुलभ न्याय
ग्राम चकबंदी अदालत योजना से किसानों को उनके मामलों का त्वरित निपटारा उनके गांव में ही मिल रहा है। इससे न केवल किसानों का समय और धन बच रहा है, बल्कि न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुलभता भी आ रही है।