लालगंज को मिला शुद्ध पेयजल का तोहफा, तीन वार्डों में जल्द होगी सुविधा
जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के लालगंज नगर पंचायत के तीन वार्डों को जल्द ही शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयासों से इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 11 लाख 34 हजार रुपये की मंजूरी मिली है। इस परियोजना के तहत सलेम भदारी, खानापट्टी, और शीतलमऊ वार्डों में सबमर्सिबल पंप, बोरिंग, और पाइपलाइन बिछाई जाएगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के विशेष सहयोग से यह पहल संभव हो सकी है।
घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी
इस परियोजना के शुरू होने से लालगंज नगर के तीन वार्डों के निवासियों को घर-घर शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। लंबे समय से क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई थी, जिसे सुलझाने के लिए विधायक ने यह ठोस कदम उठाया। विधायक आराधना मिश्रा ने इस परियोजना को अपने “घर-घर शुद्ध पानी” मिशन का हिस्सा बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी और अन्य स्थानीय नेताओं ने इस पहल की सराहना की है।
स्थानीय जनता में खुशी का माहौल
पेयजल परियोजना की मंजूरी की जानकारी शनिवार को विधायक के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी। इस सौगात को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक और राज्यसभा सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे और अन्य सभासदों ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया है। शुद्ध पानी की यह सुविधा जल्द शुरू होने की उम्मीद में क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।