
जन एक्सप्रेस पिथौरागढ़, संवाददाता: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में मानसून का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिला है। टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तवाघाट के पास भारी भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। इसके चलते कैलास मानसरोवर यात्रा का पहला दल धारचूला में ही फंसा हुआ है। प्रशासन के अनुसार, भूस्खलन के कारण चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया है। यात्रियों को अस्थायी रूप से धारचूला में ठहराया गया है और उनके लिए रं संग्रहालय में भ्रमण की व्यवस्था की गई है, ताकि वे समय का सदुपयोग कर सकें।
सड़क खोलने का काम जारी, मशीनों के पहुँचने में देर
मौके पर सड़क खोलने का कार्य जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से लोडर मशीनें नहीं पहुँच सकी हैं। यदि मशीनें दोनों तरफ से लगती हैं तो तीन से चार घंटे में मार्ग खुलने की संभावना जताई जा रही है। दल को सुबह 9 बजे गुंजी के लिए रवाना होना था, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रा फिलहाल स्थगित है।
प्रशासन अलर्ट, यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क है और यात्रा मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है।