UP POLICEउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ पुलिस की लापरवाही: कस्टडी से दो नाबालिग फरार

नाका थाने में हिरासत के दौरान हुई घटना, परिजनों ने पुलिस पर सुरक्षा में चूक और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की भारी लापरवाही के चलते दो नाबालिग युवक थाने की कस्टडी से फरार हो गए। यह दोनों युवक 17 जून को अपने पड़ोस की एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से भगाने के मामले में हिरासत में लिए गए थे।

दुगावा चौकी इंचार्ज को सौंपे गए थे युवक

जानकारी के अनुसार लड़की के परिजनों की शिकायत पर जब मामले की जांच शुरू हुई, तो दोनों युवकों और लड़की को ढूंढकर उनके परिजनों ने दुगावा चौकी इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया था। थाने में दोनों परिवारों के बीच सुलह की बातचीत चल रही थी।

सुलह में आड़े आई “धनराशि की मांग”

सूत्रों की मानें तो लड़की पक्ष द्वारा अधिक धनराशि की मांग किए जाने के कारण सुलहनामा नहीं हो सका। वहीं, बीती रात अचानक दोनों युवक नाका थाने से गायब हो गए, और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

रो-रोकर बेहाल पीड़ित परिवार

फरार युवकों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि थाने से बच्चों का इस तरह गायब हो जाना बड़ी चिंता का विषय है और किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

परिजनों ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन पर विश्वासघात और संवेदनशील मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

पुलिस पर उठे सवाल

इस घटना ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नाबालिगों की सुरक्षा और हिरासत में रखे गए अभियुक्तों की निगरानी में ऐसी लापरवाही कहीं न कहीं सिस्टम की गंभीर खामी को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button