महराजगंज: भीषण आग से किराने की गोदाम खाक, लाखों का नुकसान

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली कस्बे में मंगलवार सुबह एक किराने के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह घटना तड़के करीब 4 बजे घटी, जब गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।
लाखों का नुकसान, गोदाम मालिक ने जताई चिंता
गोदाम के मालिक ओमप्रकाश मद्धेशिया ने बताया कि इस आग में उनका लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।