भाजपा पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी
रामनवमी समारोह के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हुई हिंसा को लेकर राजनीति जारी है। टीएमसी और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान आया है। ममता ने हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। ममता ने साफ तौर पर कहा कि यहां सेंट्रल फोर्स आई, फाइव स्टार होटल में ठहरी, दंगा भड़काया फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गई। इनके आने से सबसे पहले इनसे पूछे कि 100 दिन रोजगार का पैसा कहां है? बाद में दंगा भड़काने बंगाल आए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं आपके(जनता) लिए सब करूंगी लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव और 2024 के चुनाव में आप दंगा करने वाली पार्टी भाजपा का समर्थन न करें।
हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच भी झड़प हुई है। इसी पर बनर्जी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं जिस दिन यह मनाया जाता है। हमें कोई आपत्ति नहीं होगी…. लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे (भाजपा) बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। कल रिषड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली जिसमें लोग हथियार लिये हुए थे। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी, जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा का आरोप
बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि रिषड़ा में जब शुक्रवार को हिंसा हुई तब पुलिस ने जान-माल की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया। जिन लोगों ने तोड़-फोड़ और पत्थरबाज़ी की उन्हें छोड़ दिया और हिंदू संगठन के 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। 100 से ज्यादा घरों में रेड की। इसके अलावा कल पुलिस ने महिलाओं के साथ भी बद्तमीज़ी की। बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर जगह जाएंगे और घायलों से मिलने की कोशिश करेंगे। हमने केंद्रयी बल की तैनाती और NIA द्वारा जांच की मांग की है।