पेट्रोल पंप कर्मचारी को सिर में मारी गोली, लूट कर फरार हुए नकाबपोश

जन एक्सप्रेस बांदा: अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। नरैनी रोड स्थित तिंदवारा पेट्रोल पंप पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मार दी। पहली गोली तो चूक गई, लेकिन दूसरी गोली कर्मचारी के सिर में जाकर लगी। गंभीर रूप से घायल कर्मी को पहले रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पेट्रोल पंप मालिक रजत गुप्ता ने बताया कि कैश से लगभग दस हजार रुपये गायब हैं, जिससे यह मामला लूट और जानलेवा हमले दोनों का बनता है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जिले में तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस की लगातार गश्त के बावजूद इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि अगर रात में पेट्रोल पंप जैसे स्थान सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का भरोसा कैसे कायम रहेगा? पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुट गई है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।