उत्तर प्रदेशमहराजगंज

श्रावण मास की तैयारियों को लेकर ईटहिया में हुई बैठक

मंदिर परिसर की सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा की

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ईटहिया के प्रसिद्ध पंचमुखी शिवधाम में आगामी श्रावण मास मेले के दृष्टिगत मंदिर परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निचलौल नन्द प्रसाद मौर्या एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की।
अधिकारियों ने बैठक में मंदिर समिति, दुकानदारों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया। श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय से पूर्व सुनिश्चित कर लिए जाएं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की बात कही और श्रावण मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों एवं स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन को अपने सुझाव एवं समस्याओ को भी अवगत कराईं। श्रावण मास में भारतीय सीमा क्षेत्र के चटिया, गड़ौरा, ठूठीबारी, बरगदवा, निचलौल, महराजगंज, सिसवा व बिहार प्रान्त और पड़ोसी देश नेपाल महेशपुर, नवलपरासी, बुटवल, व त्रिवेणी से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचमुखी महादेव के दर्शन हेतु ईटहिया पहुंचते हैं। ऐसे में श्रावण मास के मद्देनजर उपरोक्त बैठक को प्रशासनिक तैयारी की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान तहसीलदार अमित सिंह, कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा, बीडीओ शमा सिंह, लेखपाल मनीष पटेल, अजय कसौधन, अवधेश सिंह सहित तमाम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button