देश
डीएलएड शिक्षक संघ की सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल गोविंद नगर नौरंगाबाद में हुई बैठक
जन एक्सप्रेस/मो० इरफान
लखीमपुर| खीरी।एन,आई,ओ,एस,डीएलएड शिक्षक संघ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल गोविंद नगर नौरंगाबाद में बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नुसरत अली ने की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ मंडल अध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय उपस्थित रहे श्री पाण्डेय ने उपस्थित सभी डीएलएडअभ्यर्थियों से संगठित होने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को पूर्ण विश्वास दिलाने कि संगठन लगातार संघर्षरत है और इस बार राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा में एनआईओएस डीएलएड वाले शत-प्रतिशत शामिल होंगे मंडल अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया हमारा संघर्ष इतना शानदार होगा कि अंत में विजय हमारी ही होगी और किसी में इतनी शक्ति नहीं है कि हम सभी को पछाड़ सकें बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने सभी से सक्रिय रहने की अपील की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक सफलता में देरी हो रही है इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की कार्यवाहक जिला अध्यक्षा रितु मौर्या अपनी महिला टीम के साथ उपस्थित रही साथ ही डीएल एड अभ्यर्थी अंकित पाण्डेय मेनका वर्मा कुलदीप वर्मा वीरेंद्र पाण्डेय जफर अली आकाश वर्मा संजय मिश्रा रितेश अवस्थी आरती देवी गोल्डी मौर्या और जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इरफान सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे इसके साथ ही जनपद लखीमपुर का अजय वर्मा को महामंत्री बनाया गया।