उत्तर प्रदेश राज्यपाल से पत्रकारों की मांगों पर सौंपा ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने शुक्रवार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र सौंपकर पत्रकारों के कल्याण और हितों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों पर विचार करने की अपील की। समिति के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी ने ज्ञापन में राज्य के संवैधानिक प्रमुख से अनुरोध किया कि वे सरकार को इन मांगों पर निर्देशित करें।
ज्ञापन में पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए का सामूहिक बीमा, प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय स्थायी समिति में समिति के पदाधिकारी को पदेन सदस्य बनाने का आदेश, परिवहन निगम की बसों में पत्रकारों को सहयात्री सुविधा, शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता, पत्रकारों पर आपराधिक मामलों में उत्पीड़न से बचाव, पत्रकार आवास के लिए सहकारी समिति, सरकारी आवास आवंटन, उत्तर प्रदेश प्रेस आयोग का गठन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना का कार्यान्वयन, प्रेस टूर और निःशुल्क चिकित्सा जैसी मांगों को शामिल किया गया है।
ज्ञापन देने के समय प्रदेश महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी के साथ अशोक कुमार नवरत्न, अनिल कुमार सिंह, अनिल त्रिपाठी, संतोष कुमार दीक्षित और परवेज़ अहमद भी मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आश्वस्त किया कि आप लोग समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करते हैं मैं आप लोगों की समस्याओं को समझती हूँ, इसके निस्तारण के लिए सरकार को अवश्य लिखूंगी।
मुलाकात के उपरांत उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के प्रतिनिधिमंडल में मौजूद पत्रकारों ने कहा कि हमारी इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही होने से पत्रकारों का सामाजिक एवं पेशेवर कल्याण सुनिश्चित होगा।






