मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: जनपद के भारत-नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में मधुमक्खियों के हमले से एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। मृतक के बच्चे प्रदेश में रहते हैं, जबकि वह खुद गांव में कृषि कार्य से जुड़े थे।
धूप सेंकते समय मधुमक्खियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा बोदना के हरिजन बस्ती निवासी 60 वर्षीय मोलहु पुत्र चूल्हाई अपने घर के बाहर धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि मोलहु गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
घटना के बाद परिवार के लोग तत्काल उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, मधुमक्खियों के डंक के कारण शरीर पर कई गंभीर जख्म हो गए थे, जिससे उनकी हालत अत्यधिक बिगड़ गई थी।
गांव में शोक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मोलहु की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक के बच्चे काम के सिलसिले में प्रदेश में रहते हैं, जबकि मोलहु घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम संभालते थे। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।