मंत्री और सांसद ने आडोटोरियम भवन का किया शिलान्यास

लोहरदगा । किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के परहेपाठ पंचायत स्थित आश्रम विद्यालय में कल्याण विभाग की ओर से लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव और सांसद सुदर्शन भगत ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा विद्यालय के बच्चों को संविधान की जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षकों को बच्चों को संविधान राष्ट्रगान राष्ट्रगीत एवं जनरल नॉलेज की जानकारी देने की निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि सभी छात्र आवासीय आश्रम विद्यालय में कक्षा छह ,से 10 तक की पढ़ाई कर रहे हैं।आश्रम विद्यालय में सुदूर क्षेत्र के गरीब आदिवासियों का पठन पाठन होता है। आडोटोरियम का शिलान्यास होने से बच्चों के भविष्य बेहतर हो सकेगा, जिसमे शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन हो सकेंगे,जिसमें 250 बच्चों को बैठने की व्यवस्था रहेगी।






