
जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई 8 फरवरी 2025 को अनापुर चौराहे के पास स्थित राजेश वेल्डिंग शॉप पर की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वहां अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छापा मारा और फैक्ट्री में हथियार बनाने के कई उपकरण और हथियार बरामद किए।
शातिर अपराधी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री संचालक संजीव बिंद उर्फ संजू को गिरफ्तार किया। वह जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव का निवासी है। पुलिस को मौके से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का देसी तमंचा, 7 पिस्टल बॉडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 5 स्लाइड, 8 नाल, 10 फायरिंग पिन रोड समेत हथियार बनाने के कई उपकरण मिले।
आपराधिक इतिहास और कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, संजीव बिंद पहले भी इस तरह के अपराधों में संलिप्त रहा है और इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई किन-किन अपराधियों तक पहुंचाई जाती थी।
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई में सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह, एसओजी प्रभारी राम जनम यादव समेत कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से जौनपुर जिले में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।