CMO की नाक के नीचे चल रहा फर्जी क्लीनिक, पत्रकार के पहुंचते ही डॉक्टर भागी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र स्थित मिश्रराना मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे एक अवैध और बिना नाम के क्लीनिक में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां डॉ. निर्मला गुप्ता नामक महिला चिकित्सक, जिनके पास केवल होम्योपैथी की डिग्री है, वे गर्भवती महिलाओं का इलाज अंग्रेजी दवाओं से कर रही थीं। यह क्लीनिक न तो पंजीकृत है, न ही इसका कोई बोर्ड या नाम सामने है। मौके पर पहुंचे पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर डॉ. निर्मला गुप्ता क्लीनिक बंद कर भाग निकलीं। जांच में क्लीनिक में एक भी होम्योपैथिक दवा नहीं मिली, जबकि अंग्रेजी दवाएं टेबल पर रखी मिलीं।
CMO के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
गौरतलब है कि एक माह पूर्व जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि बिना पंजीकरण के चल रहे सभी क्लीनिकों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। बावजूद इसके मड़ियाहूं क्षेत्र में यह अवैध क्लीनिक अब भी धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।
जिम्मेदार कौन?
अब सवाल यह उठ रहा है कि यदि किसी दिन इस क्लीनिक में कोई गंभीर घटना घट जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन अधिकारी या कर्मचारी लेंगे? क्या CMO कार्यालय को इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं है या जानबूझकर नजरअंदाजी की जा रही है?






