यूपी में मानसून की दस्तक करीब, 15 जून को कई जिलों में
आज 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएं, बिजली गिरने की भी चेतावनी

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से जूझ रही जनता के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 जून से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। रविवार को राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मध्य व निचले वायुमंडल में सक्रिय हो रही हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की गतिविधियों में इज़ाफा होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 18 जून के बीच मानसून बिहार में दस्तक देगा और उसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। बंगाल की खाड़ी से आने वाली शाखा 16 जून से सक्रिय होगी, जो बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की शुरुआत करेगी। अनुमान है कि 18 से 20 जून के बीच राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
15 जून को मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आज़मगढ़, मिर्जापुर, गोरखपुर, बरेली, झांसी, मेरठ, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर और बहराइच समेत 60 से अधिक जिले शामिल हैं। इन इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना भी बनी हुई है।
वर्तमान में बुंदेलखंड और आसपास के इलाकों में हुई छिटपुट बारिश ने थोड़ी राहत दी है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस का प्रभाव अब भी बरकरार है। उच्च आर्द्रता के कारण ताप सूचकांक बढ़ा हुआ है और हीटवेव जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे बाद इस स्थिति में तेजी से बदलाव आएगा और मानसून की सक्रियता अगले सप्ताह पूरे प्रदेश को कवर कर सकती है।