देश
100 से ज्यादा उम्र के 14 हजार से अधिक मतदाता,
राजस्थान के 33 जिलों में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के 14 हजार 976 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के सबसे अधिक 1688 वृद्ध मतदाता झुंझुनू जिले में जबकि सबसे कम 73 बारां जिले में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदेश में करवाए वरिष्ठ मतदाताओं के भौतिक सत्यापन में ये आंकड़े सामने आए हैं। एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर इन वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनू के बाद जयपुर में 1126, उदयपुर में 968, भीलवाड़ा में 844, सीकर में 828 और पाली में 820 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है।